conflict-between-farmers-and-police-in-greater-noida-rohi-village
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के रोही गांव में जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में धरने पर बैठे किसानों और पुलिस के बीच सोमवार को हिंसक झपड़ हो गई। दरअसल, पुलिस धरने पर बैठे किसानों को उठाने गई थी, इसी दौरान ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में एसडीएम गुंजा सिंह, कई पुलिसकर्मी और किसान भी घायल हुए हैं।