बेटियों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराने की तैयारी में सरकार: मंत्री पटवारी

2020-01-27 68

प्रदेश के सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को दिल्ली चुनाव की जिम्मेदारी कांग्रेस संगठन की ओर से मिली है। दिल्ली  चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए पटवारी वहां जाकर मोर्चा संभालने वाले हैं। दिल्ली चुनाव की अहम जिम्मेदारी के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि पीसीसी अध्यक्ष की दौड़ में जीतू पटवारी का नाम भी शामिल हो सकता है। हालांकि मंत्री पटवारी ने इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि अन्य जिला प्रभारियों की तर्ज पर उनकी भी दिल्ली चुनाव में काम करने के लिए ड्यूटी लगी है, इसे पीसीसी चीफ के पद से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। पटवारी का कहना है कि पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में ही स्थानीय निकाय के चुनाव होंगे और कांग्रेस जीत का झंडा फहराएगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में अच्छी कांग्रेस सरकार चल रही है। पहला मौका है जब प्रदेश के पास ऐसा नेतृत्व है जो दृढ़ इच्छाशक्ति का धनी है। कमलनाथ सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ की  जा रही कार्रवाई को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहली बार पूरे विश्व में इकोनॉमी से जुड़े लोग मध्य प्रदेश पर विश्वास करने लगे हैं और यहां निवेश करने लगे हैं| वही मंत्री पटवारी ने लड़कियों की शिक्षा पर जोर देने की बात कहते हुए कहा कि जल्द ही मध्यप्रदेश में 4 से 5 कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे, ताकि लड़कियों को स्कूली शिक्षा के साथ स्नातक की शिक्षा भी निशुल्क मुहैया करवाई जा सकें।

Videos similaires