Police has got a big success in the brutal killings of seven people on Sunday in Chaibasa of West Singhbhum district of Jharkhand. Police has arrested 15 people. All those arrested have been on suspicion of involvement in the conspiracy to seven villagers in Chaibasa. The Jharkhand Police has confirmed this action.
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में बीते रविवार को हुई सात लोगों की नृशंस हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को चाईबासा में सात ग्रामीणों की हत्या की साजिश में शामिल होने के शक में गिरफ्तार किया गया है। झारखंड पुलिस ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। गिरफ्तार किए गए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
#Jharkhand #JharkhandPolice #WestSinghbhum