RSS Chief Mohan Bhagwat has instructed the people opposing the Citizenship Amendment Act in gestures on the occasion of Republic Day. Bhagwat has said that the Constitution of India has made every citizen of the country a king. This king has rights but with the rights, it is important for everyone to follow their duty and discipline.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत ने गणतंत्र दिवस के मौके पर नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध कर रहे लोगों को इशारों इशारों में नसीहत दी है. भागवत ने कहा है कि भारत के संविधान ने देश के हर नागरिक को राजा बनाया है. इस राजा के पास अधिकार हैं लेकिन अधिकारों के साथ सबके लिए अपने कर्तव्य और अनुशासन का भी पालन करना जरूरी है.
#MohanBhagwat #RSS #CAA