कैराना के एन.ए. पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन

2020-01-27 10

कैराना के एन.ए. पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 8 के सभी छात्र- छात्राओं को भावुक विदाई दी गई और उन्हें सम्मानित भी किया गया। इसमें मिस ब्यूटीफुल अलीशा और अलिशबा को दिया गया वहीं मिस्टर हैंडसम हारिश को मिला। वहीं विद्यार्थी जुबेर डूबा, अर्शी, सोफिया ,जकिया कशिश, सुहेल, शावेज को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस विदाई समारोह के दौरान एन.ए. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य नीतू सिरोही सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Videos similaires