केजरीवाल की फ्री स्कीम पर क्या बोली दिल्ली

2020-01-27 2,555


आम आदमी पार्टी सरकार की 'मुफ्त योजनाएं' दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा हैं। झुग्गी बस्तियों में रहने वाले केजरीवाल सरकार से खुश हैं तो कॉलोनी में रहने वाले सख्त नाखुश। सरकार मुफ्त योजनाओं को उपलब्धि बताती है तो विपक्ष वोट बैंक की सियासत कहकर नकार देता है। तह में जाएं तो यह चुनाव कहीं न कहीं गरीब बनाम अमीर भी नजर आता है। दैनिक भास्कर टीम ने मैदानी हकीकत जानने के लिए झुग्गी बस्तियों से कॉलोनियों तक लोगों की राय जानी। पेश है ग्राउंड रिपोर्ट।

Videos similaires