तान्या शेरगिल ने रचा इतिहास, राजपथ पर पुरुष बटालियन की कमान संभाली
2020-01-26 2,048
71th Republic Day पर दिल्ली के राजपथ पर परेड में सेना की कई टुकड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें 26 साल की महिला ऑफिसर तान्या शेरगिल की मौजूदगी ने परेड को खास बना दिया. तान्या पुरुष बटालियन की कमान संभालने वाली पहली महिला ऑफिसर बन गईं हैं.