Jawaharlal Nehru University student Sharjeel Imam's statement of 'separating the Northeast from India' does not seem to have stopped the controversy. MP from Hyderabad and AIMIM Chief Asaduddin Owaisi has also launched a major attack on Sharjeel. He said that India is not a hen's neck, which can be broken.
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम के 'पूर्वोत्तर को भारत से अलग करने' के बयान पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी शरजील पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है, जिसे तोड़ा जा सके।
#Asaduddin Owaisi #SharjeelImam #CAA