मंदसौर के मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत खडपालिया के गांव हरनी खेड़ा में सुबह 8:00 बजे करणसिंह सुरावत के खेत पर मगरमच्छ दिखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और बूढ़ा चौकी प्रभारी ममता अलावा को सूचना दी। मौके पर बूढ़ा चौकी के दो जवान आए और ग्रामीणों को दशहत से दूर किया। वहीं वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ा जिसको चंबल नदी में छोड़ा जाएगा। वन विभाग के जवान- कन्नौज गुप्ते, पुष्कर मालवीय, जयंश पाटीदार, कादर खान, वरुण यादव, जितेंद्र पवार, ललित मीणा आदि का सहयोग रहा।