नई दिल्ली. आज देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। परेड से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति न जाकर इंडिया गेट के पास वॉर मेमोरियल पहुंचे। इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो समारोह के मुख्य अतिथि रहे। 90 मिनट की परेड निकाली गई। पहली बार चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल हुए। कैप्टन तानिया शेरगिल पहली बार पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वालीं महिला अफसर बनीं। पहली बार राफेल के लड़ाकू विमान की झांकी भी राजपथ पर नजर आई।