प्रदेश में 15 साल के वनवास के बाद पिछले साल सत्ता में लौटी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में अनुशासनहीनता खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जिसका एक जीवंत उदाहरण आज इंदौर में कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित हुए गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में देखने को मिला, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया सीएम कमलनाथ शामिल हुए। दरअसल गांधी भवन पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की उपस्थिति को देखते हुए, प्रोटोकॉल के तहत सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया था, साथ ही प्रोटोकॉल के तहत प्रशासन द्वारा पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर बेरीगेटिंग और सिक्योर सर्कल भी बनाया गया था, जिसके चलते सर्कल के अंदर जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं में कई बार झड़प देखने को मिला। वही खुद को मुख्यमंत्री के पास पहुंचाने की जुगत में लगे कांग्रेसी आपस में तू-तू मैं-मैं के साथ ही मारपीट पर भी उतारू हो गए। कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव और कांग्रेस कार्यकर्ता चंदू कुंजीर मंच के सामने ही एक दूसरे पर गालियां बरसाते हुए हाथापाई करने लगे। वही इतने भव्य आयोजन में भी अनुशासन की धज्जियां उड़ाते हुए कांग्रेसियों को देखकर, जहां एक और कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी सकते में आ गए, तो वही पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने दोनों नेताओं के बीच हस्तक्षेप कर मारपीट को शांत कराया। वहीं कई बार अलग-अलग नेता दोनों को समझाने की पुरजोर कोशिश करते रहे।