Panchak 2020 : पंचक में कोई अशुभ कार्य हो तो ऐसे जरूर करें निवारण । Boldsky

2020-01-26 394

The Panchak will be from 5.39 pm today to 6.11 pm on 31 January. The sum of 5 constellations and when the Moon is on Aquarius and Pisces is called Panchak. During these five days, the Moon passes through 5 corrupted constellations Dhanishtha, Shatabhisha, Purvabhadrapada, Uttarabhadrapada and Revathi. It is believed that if there are any inauspicious actions during Panchak, they have a frequency of 5 times, it is necessary to correct them. It is considered especially at the time of one's death. It is believed that if someone dies during Panchak, five people in the family face the same crisis as death, so at the time of cremation of the person who died in Panchak, they made 5 effigies or ingots of flour and rice. goes. This ends the Panchak Dosh on the family. Do not travel towards south direction during Panchak. Do not put the roof of the house Do not store grass, wood, condes. Do not buy beds. Apart from these, any type of work is not prohibited in quintet

पंचक आज शाम 5.39 से 31 जनवरी शाम 6.11 बजे तक रहेगा। 5 नक्षत्रों के योग व जब चंद्रमा कुंभ व मीन राशि पर रहता है तो उस समय को पंचक कहते हैं। इन पांच दिनों में चंद्रमा 5 दूषित नक्षत्रों धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद व रेवती से गुजरता है। माना जाता है कि पंचक के दौरान यदि कोई अशुभ कार्य हो तो उनकी 5 बार आवृत्ति होती है, उसका निवारण करना जरूरी है। इसका विचार खासतौर पर किसी की मृत्यु के समय किया जाता है। माना जाता है कि किसी की मृत्यु पंचक के दौरान हो तो घर-परिवार में पांच लोगों पर मृत्यु समान संकट रहता है, इसलिए जिसकी मृत्यु पंचक में होती है उसके दाह संस्कार के समय आटे-चावल के 5 पुतले या पिंड बनाकर उनका भी दाह किया जाता है। इससे परिवार पर से पंचक दोष समाप्त होता है। पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की ओर यात्रा नहीं करें। घर की छत नहीं डालें। घास, लकड़ी, कंडे का भंडारण नहीं करें। पलंग-बिस्तर न बनवाएं न खरीदें। इनके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के कार्य पंचक में वर्जित नहीं हैं

#Panchak2020 #PanchakTypes

Videos similaires