भजनपुरा इलाके में निर्माणाधीन इमारत शनिवार शाम साढ़े चार बजे गिर गई। दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा- जिन 13 लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, उनमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 4 छात्र शामिल। इससे पहले दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया था कि कुछ बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है। स्पॉट पर 7 फायर टेंडर पहुंच चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोचिंग सेंटर का मालिक भी मृतक में शामिल। उनका नाम उमेश बताया जा रहा है। उमेश और उनका भाई शंकर घर में कई सालों से कोचिंग सेंटर चला रहे थे। उमेश हादसे से कुछ देर पहले ही तीसरे फ्लोर पर पहुंचे थे, वहां निर्माणकार्य चल रहा था। पुलिस ने कहा- इस मामले में जांच चल रही है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चे आसपास के रहने वाले हैं।