गणतंत्र दिवस पर 4004 छात्रों ने बनाई लाइव ह्यूमन पेंटिंग

2020-01-25 1

पुणे. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को पुणे में 4 हजार छात्रों ने एक जगह जमा होकर चार लाइव ह्यूमन पेंटिंग बनाई। इन पेंटिंग्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। 



जील एडजुकेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 4004 छात्र शामिल हुए। इसे बनाने के लिए कार्डबोर्ड का इस्तेमाल किया गया था। सभी ने मिलकर राजमाता जिजाऊ, छत्रपती शिवाजी महाराज, सरदार तान्हाजी मालुसरे और तिरंगे का पोट्रेट बनाया। 25350 स्कायर फीट में बने इन ह्यूमन पोट्रेट में 52 कॉलम और 78 रो थे। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires