स्कूल में स्टूडेंट्स ने किया खुले आम चुम्बन

2020-01-25 1,132

पंचमहाल. जिले की मोरवा हडफ की के एस हाईस्कूल के क्लास रूम में छात्र-छात्रा के बीच चुम्बन का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पास ही बैठे अन्य स्टूडेंट्स शर्म के मारे अपना सिर झुका रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही शिक्षा जगत शर्मसार हुआ है। प्रिसीपल ने स्टाॅफ को नोटिस देकर इसका खुलासा करने का आदेश दिया है। शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Videos similaires