प्रदेश के इतिहास में लगभग 18 साल बाद प्रदेश के मुखिया आर्थिक राजधानी इंदौर में झंडा वंदन के लिए पहुंचने वाले हैं। सीएम कमलनाथ के दौरे के चलते इंदौर में सरगर्मी तेज हो गई है क्योंकि सीएम कमलनाथ मुख्य समारोह में शिरकत करने के साथ जहां लोकसेवा केंद्र की चुनिंदा सेवाओं की घर पहुंच सेवा की योजना का शुभारंभ करेंगे, तो वही गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के सदस्यों को प्लॉट का कब्जा पत्र भी सौंपेंगे। यही नहीं सीएम कमलनाथ गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भी तिरंगा फहराएंगे। सीएम के कांग्रेस कार्यालय पहुंचने के मद्देनजर गांधी भवन को रंगरोशन के जरिए चमकाया गया है। वही सीएम के पहुंचने से पहले आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने गृहमंत्री बाला बच्चन खुद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सीएम के दौरे संबंधी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बरसो बाद पहला मौका होगा जब इंदौर में मुख्यमंत्री झंडा वंदन करेंगे। गौरतलब है कि सीएम कमलनाथ आज शाम इंदौर पहुंचेंगे और 26 जनवरी की दोपहर बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे।