In the Nirbhaya case, all four convicts will be hanged on February 1. But before that, the lawyers of the culprits are going one by one to avoid hanging. During the hearing in Patiala House Court, the lawyer for the guilty, AP Singh claimed that Vinay Sharma was being given a slow poison in the jail. He also said that Vinay's health deteriorated due to slow poisoning and he was admitted to the hospital. He said that he has not yet received a medical report.
निर्भया मामले में सभी चार दोषियों को एक फरवरी को फांसी दी जाएगी. लेकिन उससे पहले दोषियों के वकील फांसी को टालने के लिए एक के बाद एक चाल चल रहे हैं. पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोषी पक्ष के वकील एपी सिंह ने दावा किया कि जेल में दोषी विनय शर्मा को धीमा जहर दिया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि धीमा जहर देने के कारण विनय की तबीयत बिगड़ी थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली है।
#NirbhayaCase #NirbhayaConvicts #TiharJail