पोहा ट्रेंड में, अफवाहों से हटकर bulletin पर देखिए कैलाश का पूरा बयान

2020-01-25 59

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के प्रेस क्लब में संस्था सेवा सुरभि के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया कि वह सुर्खियों में आ गए। बयान को तोड़ मरोड़कर परोसा गया और हवा उड़ गई कि कैलाश ने कहा कि उनके घर में काम करने वाले मजदूर को उन्होंने पोहे खाने की स्टाइल से ही पहचान लिया था कि वह बांग्लादेशी है। बस फिर क्या होना था हर जगह बस कैलाश विजयवर्गीय और उनका बयान। ट्विटर पर #पोहे का ट्रेंड चल गया और अखबारों से लेकर चैनल तक सिर्फ कैलाश और पोहा। ऐसे में Bulletin टीम आपके लिए लाई है पूरे कार्यक्रम का वीडियो, देखिए पोहे के अलावा कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कुछ कहा।

Videos similaires