शिवपुरी/कोलारस। पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर शुक्रवार को इनोवा कार ने सुरक्षा गार्ड को कुचल दिया। जिससे उसकी जान चली गई है। कार सवार पडोरा चौराहे पर किसी बाइक सवार को टक्कर मारकर आया था। पुलिस थाने से मिली सूचना पर टोल प्लाजा का सुरक्षा गार्ड बैरिकेड्स लगाकर कार रोक रहा था। लेकिन चालक ने गाड़ी दौड़ा दी और सुरक्षा गार्ड को मार दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।