नवादा जिला के अंतर्गत पकरीबरावां प्रखंड के गुलजारबाग निकट दोस्ती बिगहा में धरना स्थल बनाया गया और उस धरना स्थल पर पंडाल से घेरकर नीचे पोआल डालकर बेहतर से बेहतर इंतजाम किया गया। शुक्र वार से धरना स्थल को मुकम्मल तौर पर तैयार कर लिया गया है और शुक्र वार से ही शाम के वक्त से लोगों का हुजूम आना शुरू हो गया है और लोग धरना स्थल पर आने लगे हैं इधर औरतों के लिए पर्दे का खास इंतीजाम किया गया है।