Magh Gupt Navratri 2020 : नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम, नाराज हो सकती हैं माता । Boldsky

2020-01-24 483

Navratri is the festival of worship of Mother Bhagwati. Four Navratri falls in a year. First Sharadiya Navratri, second Chaitra Navratri. At the same time, Gupt Navratri comes twice a year. The Secret Navratri of Magh month starts on Saturday 25 January. This Navratri will conclude with the worship of Mahagauri on 2 February. It is believed that Gupt Navratris have more importance than Chaitra and Shardiya Navratris, because Goddesses exist in their full form which is not manifest. The most important and important thing is that seekers have to worship the Goddess with complete restraint, rules and purity.

नवरात्रि मां भगवती की आराधना का पर्व है। एक साल में चार नवरात्रि आती हैं। पहली शारदीय नवरात्रि, दूसरी चैत्र नवरात्रि। वहीं गुप्त नवरात्रि साल में दो बार आती है। माघ मास की गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ 25 जनवरी शनिवार से हो रहा है। 2 फरवरी को महागौरी की पूजा के साथ इस नवरात्रि का समापन होगा।माना जाता है कि गुप्त नवरात्रियों का महत्व चैत्र और शारदीय नवरात्रियों से भी अधिक होता है, क्योंकि इनमें देवी अपने पूर्ण स्वरूप में विद्यमान रहती हैं जो प्रकट रूप में नहीं होता है। सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बात यह है कि साधकों को पूर्ण संयम, नियम और शुद्धता से देवी आराधना करना होती है।

#GuptNavaratri2020 #GuptNavaratri

Videos similaires