सीएए केन्द्र ने बनाया है और उसे राज्य को मानना ही पड़ेगा- सुमित्रा महाजन

2020-01-24 116

इंदौर. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और भाजपा की पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) केन्द्र ने बनाया है और इस कानून को राज्य को मानना ही पड़ेगा, विपक्ष लोगों को भड़काना बंद करे। महाजन ने माकपा की पोलित ब्यूरो की सदस्य और पूर्व सांसद सुभाषिनी अली को भूली बिसरी नेता बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी का अब नामोनिशान तक नहीं हैं और वह इंदौर में जनता को भड़काने आ गईं।

Videos similaires