राजगढ़ थप्पड़कांड पर बोले पीसी शर्मा, पूरा एडमिनिस्ट्रेशन सड़क पर

2020-01-24 179

राजगढ़ थप्पड़कांड पर अब जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होनें कहा कि ऐसी स्थिति मध्यप्रदेश में पहली बार हुई है। जब आईएएस, डिप्टी कलेक्टर से लेकर हर छोटा- बड़ा अधिकारी नाराज हैं। जो तंत्र कभी बोलता नहीं था आज वो आक्रोशित होकर सड़कों पर है। वहीं भूमाफियाओं पर कार्रवाई पर कहा कि 11 प्रकार के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इनमें ड्रग, भूमाफिया, वसूली, फिरौती, शराब, मिलावट, चिटफंड, अवैध कॉलोनी माफिया, ब्लैकमेल माफिया ,माइनिंग, ट्रांसपोर्ट और सहकारी माफिया शामिल हैं। अभी तक प्रदेश में 615 भू माफिया, 694 शराब माफिया, 150 मिलावट माफिया, 65 सहकारी माफिया, 149 वसूली माफिया और 1053 ट्रांसपोर्ट माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो गई है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires