आम आदमी पार्टी के संगरूर (पंजाब) से सांसद भगवंत मान को भरोसा है कि दिल्ली में फिर उनकी पार्टी सरकार बनाएगी। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में मान ने कहा- दिल्ली विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को हार का डर है। इसलिए, उन्होंने अपने फोटो हटवा लिए। अब पोस्टर-बैनर पर अमित शाह ज्यादा नजर आ रहे हैं। भगवंत के मुताबिक- दिल्ली में भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है। जबकि ‘आप’ के पास उसके काम की ताकत और अरविंद केजरीवाल का चेहरा है। यहां कॉमेडियन से सियासतदान बने भगवंत से बातचीत के प्रमुख अंश।