चंदौली. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ में पुलिस ने अपने जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग देने की शुरूआत की है। इसके तहत 2019 बैच के 200 जवानों को सीआरपीएफ के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन की बारीकियां सिखा रहे हैं। 16 साल पहले इस इलाके में नक्सलियों ने लैंडमाइंस ब्लास्ट कर पीएसी के एक ट्रक को उड़ा दिया था, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे। चंदौली के अलावा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र व मिर्जापुर जिला भी नक्सल प्रभावित हैं।