निर्भया केस: जानें अब तक किस राष्‍ट्रपति ने फांसी की दया याचिका पर सबसे ज्यादा दिखाई थी दया

2020-01-24 34

nirbhaya-case-know-which-president-had-shown-the-most-mercy-on-hanging-mercy-petition-till-now

बेंगलुरु। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में फांसी की तारीख आने के बाद भी दोषियों के वकीलों के दांव और नियम-कानून के चलते दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गयी हैं। इस बार ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चार दोषियों में से एक मुकेश हत्‍यारें ने राष्‍ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की थी। जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को महज 12 घंटे के अंदर खारिज कर दिया। जिसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी कर दिया जिसके मुताबिक अब चारों दोषियों को 22 जनवरी के बजाय 1 फरवरी की सुबह छह बजे एक साथ फांसी दी जाएगी। राष्ट्रपति ने जिस गति से दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज की है, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires