Flipkart की फर्जी साइट बनाकर लॉटरी और इनाम का देते थे झांसा, फिर कर लेते थे लाखों की ठगी

2020-01-24 130

hamirpur-police-busted-a-gang-of-frauds-fake-flipkart-websites

हमीरपुर. फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से लॉटरी और इनाम के रूप में लाखों की ठगी करने वाले 2 लोग पुलिस ने धर लिए हैं। पुलिस ने उनके बैंक खातों को खंगाला है, जिनमें लाखों रुपए मिले। साथ ही उनके लैपटाप और तीन मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं। अब दोनों आरोपियों को 24 जनवरी तक रिमांड पर रखा जाएगा। इस दौरान उनसे कड़ी पूछताछ होगी।

संवाददाता के अनुसार, वे लोग एक वेबसाइट flipkartwinprize.com के सहारे अपनी वारदातें अंजाम दिया करते थे। इस फर्जी वेबसाइट का मास्टरमाइंड संदीप कुमार पहले से ही हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट करके रखा है। बड़सर पुलिस की एक टीम उसे हमीरपुर लाने के लिए हैदराबाद रवाना हो गई है। बड़सर थाना में दर्ज एफआईआर के तहत दो व्यक्तियों तौसीफ अहमद और विकास कुमार को गिरफ्तार कर किया गया है।

Videos similaires