योगी-राज में 'आज़ादी' अब 'राजद्रोह' I The Wire I Arfa Ka India

2020-01-23 954

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदर्शन के नाम पर ''आजादी'' का नारा लगाना राजद्रोह की तरह है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई विरोध प्रदर्शन के नाम पर आजादी के नारे लगाएगा, तो यह देशद्रोह माना जाएगा और सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। इस मुद्दे द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़म शेरवानी का नज़रिया.