दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के लिए अधिग्रहित जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलित किसानों ने गुरुवार से लाडली का बास में अनिश्चितकालीन जमीन समाधि सत्याग्रह शुरू कर दिया। इसमें 101 किसान शामिल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। यह सत्याग्रह प्रदेश किसान संघर्ष समिति के संयोजक हिम्मत सिंह गुर्जर और भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किया जा रहा है।