सीएए के समर्थन में निकाले गए जुलूस पर पथराव

2020-01-23 1,133

लोहरदगा. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में गुरुवार को निकाले गए जुलूस पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। इससे पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस के वाहनों समेत 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही कई दुकानों में आगजनी व तोड़फोड़ भी की। उधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और जब स्थिति नहीं संभली तो आंसू गैस के गोले दागने पड़े। फिलहाल, स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस जुटी हुई है। शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Videos similaires