डेमोक्रेसी इंडेक्स की सूची में पिछड़ा भारत

2020-01-23 13

भारत, डेमोक्रेसी इंडेक्स की सूची में 10 पायदान लुढ़क कर 51वें पायदान पर पहुंच चुकी है। द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट द्वारा जारी साल 2019 की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। इसके साथ ही ईआईयू ने संशोधित नागरिकता क़ानून और जम्मू-कश्मीर में पिछले साल के 5 अगस्त से जारी बंदी पर चिंता व्यक्त की है। द इकोनॉमिस्ट ने कहा, ‘इस गिरावट की मुख्य वजह देश में नागरिक स्वतंत्रता का क्षरण’ है।

साल 2018 की सूची में भारत का कुल अंक 7.23 था जो अब घटकर 6.90 रह गया है। द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस युनिट 165 स्वतंत्र देशों और दो टेरिटरी में लोकतंत्र की स्थिती का खाका पेश करती है।

डेमोक्रेसी इंडेक्स की सूची में भारत के पिछड़ने पर कांग्रेस ने क्या कहा? देखिये हमारे सहयोगी अजय झा की इस रिपोर्ट में।

more @ gonewsindia.com

Videos similaires