धौलपुर राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत चौहान पुरा के गांव रामसिंह पुरा में जीत के बाद जश्न मनाना एक समर्थक को महंगा पड़ गया। समर्थक ने खुली गाड़ी के ऊपर महिला डांसर के साथ नाचते हुए तमंचे से कई हवाई फायर किए। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। बाद यह वीडियो वायरल हो गया।