जीत के जश्न में समर्थक ने किए हवाई फायर

2020-01-23 978

धौलपुर राजाखेड़ा की ग्राम पंचायत चौहान पुरा के गांव रामसिंह पुरा में जीत के बाद जश्न मनाना एक समर्थक को महंगा पड़ गया। समर्थक ने खुली गाड़ी के ऊपर महिला डांसर के साथ नाचते हुए तमंचे से कई हवाई फायर किए। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। बाद यह वीडियो वायरल हो गया।

Videos similaires