नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस परेड से पूर्व गुरुवार को राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इस दौरान सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम रेंज की मिसाइल ‘आकाश’ को दिखाया गया। सेना और अर्द्धसैनिक बलों की कई टुकड़ियों ने परेड में करतब दिखाए। इसमें कई राज्यों की झांकियां दिखाई गई। आखिर में सुखोई एसयू-30एमकेआई 900 किमी/घंटे की रफ्तार से 300 मीटर की ऊंचाई से गुजरा। मुख्य कार्यक्रम 26 जनवरी को होगा। इस बार गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो हैं।