Nirbhaya convicts की क्‍या है आखिरी इच्‍छा? Tihar Jail administration ने चारों से पूछा | Oneindia

2020-01-23 728

The Tihar jail administration has served a notice to the four accused in the Nirbhaya case. He has been asked who he wants to meet for his last meeting before the day of his execution on 1 February. If he has any property in his name, does he want to transfer it to someone, read a religious book or call a religious leader? If he wishes, he can complete all these before hanging on February 1.

निर्भया के चारों दोषियों को एक फरवरी को फांसी होनी है. तिहाड़ जेल में बंद निर्भया केस के चारों गुनहगारों को जेल प्रशासन ने नोटिस थमाकर उनसे आखिरी इच्छा पूछी है। उनसे पूछा गया है कि 1 फरवरी को तय उनकी फांसी के दिन से पहले वह अपनी अंतिम मुलाकात किससे करना चाहते हैं? उनके नाम कोई प्रॉपर्टी है तो क्या वह उसे किसी के नाम ट्रांसफर करना चाहते हैं, कोई धार्मिक किताब पढ़ना चाहते हैं या किसी धर्मगुरु को बुलाना चाहते हैं? अगर वो चाहें तो इन सभी को 1 फरवरी को फांसी देने से पहले पूरा कर सकते हैं।

#Nirbhayacase #Nirbhayaconvict #TiharJail

Videos similaires