मेरठ. नागरिकता संशोधन कानून पर सियासी तपिश के बीच बुधवार को मेरठ के शताब्दी नगर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री व मुजफ्फरनगर के सांसद डा. संजीव बालियान ने एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उप्र के छात्रों को जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया और एएमयू में 10 फीसद आरक्षण दे दिया जाए तो वहां लोग टुकड़े-टुकड़े का नारा लगाना भूल जाएंगे। वेस्ट यूपी वाले उनका इलाज कर देंगे।