सरदार भगत सिंह इंटरकालेज मे प्रबंधको की हुई बैठक

2020-01-22 1

सैदाबाद कस्बा स्थित सरदार भगत सिंह इंटर कालेज मे प्रबंधक महासभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केशव शिक्षा सदन इंटर कालेज के प्रबंधक सुरेश मिश्र ने की। इस मौके पर प्रबंधको ने सरकार की नितियो की आलोचना की।

सोमवार दोपहर कस्बा स्थित केशव शिक्षा सदन इंटर कोलेज मे प्रबंधक महासभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक काे संबाेधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि सरकार की प्रबंधक बिरोधी एंव दमनकारी नीतियो के कारण माध्यमिक विद्यालयो मे शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। पहले विद्यालय प्रबधंको की देखरेख मे रहता था तो माध्यमिक शिक्षा परिषद के तमाम छात्र व छात्राये सभी विभागो मे उचे पदो पर कार्य करते थे। आज माध्यमिक शिक्षा परिषद के छात्र सभी मुकामो पर फेल साबित हो रहे है। सरकार नये कानूनो के तहत प्रबंधको के सभी अधिकार समाप्त कर रही है। जिससे प्रबधको मे आक्रोश ब्याप्त है। इन्दूभान त्रिपाठी ने कहा कि सरकार या तो बिद्यालयो को चलाने दे या स्वंय पूरी देखभाल करे। आधे अधूरे अधिकार से छात्रो का हित प्रभावित हो रहा है। चयन बोर्ड शिक्षको का चयन करती है व प्रबधंक नियुक्ति करता है। इस तरह की ब्यवस्था से बिद्यालय बंदी के कगार पर आ गये है। सरकार की नीतियो के कारण प्रदेश के युवाओ का भविष्य संकट मे है व छात्र छात्राओ की संख्या दिन भर घटती जा रही है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामप्यारे पाल,राजेन्द्र सिंह,राजेश मिश्र,जयंत श्रीवास्तव,प्रमोद सिंह पटेल,जाूखूलाल, रामकैलाश,तीरथराज,प्रीतम यादव,मानेज शुक्ल,ए
एस डी कौटिल्य,शिवशंकर केशरी सहित तमाम प्रबंधक उपस्थित रहे।

Videos similaires