मंदिरा के चैलेंज का 164वां दिन

2020-01-22 339

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पिछले साल से एक अनूठा  फिटनेस चैलेंज पूरा कर रही हैं जिसका नाम है #365daysofexercise। इस चैलेंज में 'आई थिंक फिटनेस' की टैगलाइन के साथ मंदिरा हर दिन कुछ नया कर रही। वे नई-नई जगहों पर जा रही हैं और कोई न कोई वर्कऑउट करते हुए अपने वीडियो शेयर करके फैंस को मोटिवेट कर रही हैं। 22 जनवरी को मंदिरा ने 164वें दिन में कदम रखा है और 14kmph स्प्रिंट करते हुए अपना वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के साथ मंदिरा ने ज - An energising morning! मैसेज दिया है। मंदिरा ने अपने फिटनेस चैलेंज के साथ कुछ अनूठे हैशटेग #365daychallenge, #nobhay #getfitwithmandy, #selflove #fitindiamovement और #happyfornoreason भी शेयर किए हैं।

Videos similaires