बॉलीवुड डेस्क. फिटनेस के लिए टाइगर श्रॉफ जुनूनी हैं। बॉलीवुड में सबसे फिट सेलेब के तौर पर टाइगर हर वक्त कुछ नया करते रहते हैं और अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं। फेमस चाइनीज ऐप हैलो के साथ टाइगर ने एक नया फिटनेस इनिशिएटिव लिया है। 'फिट है तो हिट है' के मैसेज के साथ टाइगर अब हैलो ऐप के चैनल @helo_indiaofficial पर हर दिन अपने फिटनेस सीक्रेट और टिप्स शेयर करेंगे। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में पहले दिन उन्होंने फैंस के साथ प्लैंक लगाने का अपना सीक्रेट शेया किया है।