कार ने ट्रक में मारी टक्कर तभी पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने कार को रौंद डाला, तीन लोगों की मौत

2020-01-22 20

uttar-pradesh-sitapur-road-accident-three-people-died

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में कोहरा और तेज रफ्तार के चलते दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह भीषण सड़क हादसा सीतापुर जिले के सिधौली थाना क्षेत्र के मनवा चौकी के पास हुआ। कार में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होकर लखनऊ से लखीमपुर लौट रहे थे। इसी दौरान कार हादसे की शिकार हो गई।

कार सवार महिला सहित चार लोग सड़क हादसे का शिकार हो गये। हादसा घने कोहरे के चलते हुआ है, जहां बेकाबू कार आगे चल रहे ट्रक से टकराकर रुक गयी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने कार को रौंद डाला। वहीं इस हादसे में कार सवार चारों को सीएचसी सिधौली लाया गया, जहां चालक सहित दो को मृत घोषित कर दिया गया।

Videos similaires