देवास में जिला योजना समिति की बैठक में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के नोकझोंक और बहस को लेकर प्रभारी मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा ने कहा की योजना समिति में मध्यप्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री चेयरमैन होते है और चेयरमैन को पूरे अधिकार होते है कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में जो बाधा उत्पन्न करता है उसे बैठक से बाहर कर सकता है। वही राजगढ़ में नागरिक संशोधन कानून को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ थप्पड़कांड का भी प्रभारी मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा ने समर्थन किया है और कहा कि प्रदेश में महिलाओं और कानून का सम्मान सभी को करना होगा।