जनपद शामली के कस्बा थानाभवन में भिखारी के साथ मारपीट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।जिसका पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी। जिसका पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पैसे मांग कर अपनी आजीविका चलाने वाले एक भिखारी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि मारपीट करने वाले युवक फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई घटना कस्बा थाना भवन के मेन बाजार की बताई जा रही है इस मामले में थाना प्रभारी प्रभाकर केंतुरा का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है।