मिर्जापुर. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र व आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव मंगलवार की शाम मिर्जापुर जिले में स्थित विंध्यावासिनी धाम पहुंचे। उन्होंने यहां मां विंध्यवासिनी की विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद गेस्ट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा- सीएए के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार दो नाव की सवारी कर रहे हैं। दो नावों की सवारी बहुत नुकसानदायक होती है।