Super30-The Real Story-सपनों को पूरा करने की सच्ची कहानी - Anand Kumar-#JoshSuper5-Josh Talks Hindi

2020-01-22 22

Anand Kumar, the genius mathematician whose biopic is releasing on 12th July, in an exclusive talk with Josh Talks shares his journey of fulfilling hundreds of dreams.

देखिये Anand Kumar जी की Super 30 बनाने की, और सैंकड़ों सपनों को पूरा करने की सच्ची कहानी इस Josh Talks में!
Anand Kumar एक भारतीय गणितज्ञ, शिक्षाविद तथा बहुत सी राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय गणित की पत्रिकाओं के स्तम्भकार हैं। उन्हें प्रसिद्धि Super 30 कार्यक्रम के कारण मिली, जो कि उन्होंने पटना, बिहार से 2002 में प्रारम्भ किया था, जिसके अन्तर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को IIT संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाया जाता है। 2018 के आँकड़ों के अनुसार, उनके द्वारा प्रशिक्षित 480 में 422 छात्र IIT के लिये चयनित हो चुके हैं।

इस Josh Talks में वह अपनी ज़िन्दगी से जुड़ी कुछ निजी बातें और अपने छात्रों की Success story हम सबसे साँझा करते हैं।

हाल ही में Reliance Entertainment द्वारा बनाई गई Bollywood Movie-Super 30, जिसमें Hrithik Roshan मुख्य किरदार निभा रहें हैं, Anand Kumar जी की Life Story एवं उनके Super 30 चलाने की कहानी पर निर्धारित है।

Videos similaires