दोस्तों यूं तो प्रकृति की हर बात अनोखी है , प्रकृति के अद्भुत रंगो को आज तक बड़े - बड़े ज्ञानी जन भी समझ नहीं पाए हैं , प्रकृति हर पल बदलाव की तरफ अग्रसर रहती है , दोस्तो आज की विडियो भी इन्ही बदलते पलों से संबधित है , जिनसे सभी जीव - जन्तु पशु पक्षी तथा मनुष्य भी प्रभावित होते हैं तो आईए देखते हैं प्रकृति के कुछ एसे ही पलों को ।