भास्कर उत्सव में पहुंची कंगना रनोट

2020-01-21 211

पटना. भास्कर उत्सव में पहुंची बॉलीवुड स्टार कंगना रनोट ने भोजपुरी स्टार रवि किशन से बातचीत में कहा- वह अपने होम प्रोडेक्शन 'मणिकर्णिका फिल्म्स' से पहली फिल्म राम मंदिर मुद्दे पर 'अयोध्या' बना रही हैं। कंगना ने हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी। एक लाइन में खुद को डिफाइन करने के सवाल पर कंगना ने कहा-मैं धाकड़ हूं। कंगना ने भोजपुरी गीत- आई हो दादा कईसन पियवा के चरितर बा पर रवि किशन के साथ ठुमके भी लगाए।