बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार को तहसील मीरगंज तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुंची एक महिला फरियादी को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना भारी पड़ गया। एडीएम के सामने से फरियादी को महिला सिपाहियों ने बाहर निकालने की कोशिश की। जब वह भवन में बैठ गई तो उसे पीट दिया। जिससे उसके नाक से खून निकलने लगा। अन्य फरियादी भी सकते में आ गए। इस मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। घटनाक्रम का वीडियो वायरल है।