पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

2020-01-21 9

इटावा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर बकेवर पुलिस ने तारीख 1 जनवरी 2020 को वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक चालक को रोककर उसके कागज मांगे लेकिन कागज नहीं मिलने पर उसकी बाइक जमा करा ली। वहीं आरोपी को मौके से छोड़ दिया जबकि जो बाइक पुलिस ने पकड़ी थी वह बाइक जसवंत नगर से कुछ समय पहले चोरी हुई थी। इसी मामले को लेकर थाना अध्यक्ष बकेवर और चौकी इंचार्ज ने उच्च अधिकारियों को इस मामले में जानकारी नहीं दी जिसके बाद एसएसपी को इस मामले में जानकारी हुई वैसी ही उन्होंने तत्काल थाना अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। वाहन चोरों की तलाशी शुरू कर दी इसी दौरान जसवंत नगर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पकड़े गए चोरों पर लूट के मामले दर्ज हैं। बाइट-ओमवीर सिंह (एसपी ग्रामीण)

Videos similaires