हमारा स्मार्ट मैट्रेस लोगों की स्लीपिंग हैबिट्स को सुधरता है- नितिन गुप्ता

2020-01-21 1



इस ब्रांड टॉक के इंटरव्यू में हम बात कर रहे हैं स्प्रिंगफिट मैट्रेस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, नितिन गुप्ता से। जिन्होनें अपने भाई के साथ मिलकर अपने पिताजी के सपने को आगे बढ़ते हुए लगभग 10 साल पहले अपने नए ब्रांड  स्प्रिंगफिट की शुरुआत की। मार्केट को सही ढंग से समझने के बाद उन्होनें इस लगजरी और डिज़ाइनर मैट्रेस ब्रांड की शुरुआत की थी जो आज होटल इंडस्ट्री के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका है। नितिन ने इस खास चर्चा में बताया कि उनका ब्रांड लोग को केवल मैट्रेस ही नहीं बल्कि एक बेहतर अनुभव देनें में विश्वास रखता है। अपने इसी विज़न को ध्यान में रखते हुए इस ब्रांड नें स्मार्ट मैट्रेस प्रोडक्टस की शुरुआत की। इस पूरी विडियो देखें और जानें कि इस ब्रांड का स्मार्ट मैट्रेस किस तरह से लोगों की स्लीपिंग हैबिट्स को सुधार रहा है।