Jaipur: फेसबुक पर 6 हजार फॉलोअर्स होने के कारण पति ने लव मैरिज के 2 साल बाद की पत्नी की हत्या

2020-01-21 178

jaipur-amer-woman-murdered-due-to-increasing-followers-on-social-media-husband-arrested

जयपुर। राजस्थान के जयपुर के आमेर पुलिस थाना इलाके में खून से सना महिला का शव मिलने के मामले में का पुलिस ने महज 5 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के पति अयाज अहमद को गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा करते हुए एडिश्नल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि दिल्ली हाइवे स्थित नई माता के मंदिर के पास सड़क किनारे महिला का खून से सना शव मिला था। महिला की हत्या के बाद उसकी पहचान छिपाने के इरादे से पत्थर से सिर को कुचला दिया गया था।

Videos similaires