हाजीपुर. वैशाली जिले के महुआ में कपड़े के दुकान में लगी आग से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों दुकान के अंदर सो रहे थे, जिसके चलते वे आग में झुलस गए। घटना बोतला चौक की है। मंगलवार अहले सुबह आसपास के लोगों ने दुकान से आग की लपटें निकलती देखी। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब न हो सके। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलने पर महुआ थाने की पुलिस पहुंची।